Ram Charan की पत्नी Upasana ने बेटी Klin Kaara का क्यूट वीडियो किया पोस्ट, फैन्स ने बरसाया प्यार

राम चरण की पत्नी उपासना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ क्यूट पिक्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उपासना ने सोशल मीडिया पर बेटी क्लीन कारा के साथ एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स उपासना की बेटी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में उपासना ने राम चरण को बेहतरीन पिता बताया है।