श्यामक डावर ने राम गोपाल वर्मा के मृत पिता की आत्मा से की थी बात, जानिए क्या है मामला

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्यामक डावर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे श्यामक ने फ्लाइट में पिता की आत्मा से बातचीत की थी। जब श्यामक ने उन्हें अपनी बातचीत के बारे में बताया तो वे चौंक गए। उस बातचीत से 15 दिन पहले ही उनके पिता की मौत हुई थी। श्यामक ने राम गोपाल वर्मा की तरफ थोड़ी देर देखा और कहा कि वह (राम गोपाल वर्मा के पिता) हमारे साथ ही हैं। ये सुनकर वो चौंक गए थे।अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!