रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फिल्म रामायण रिलीज से पहले ही विवादों में फंंस गई है। कुछ दिनों पहले सेट से रणबीर और साई पल्लवी की तस्वीरें वायरल हुई थी। फिल्म में रणबीर भगवान राम और साईं माता सीता का किरदार निभा रही हैं। अल्लू मंटेना मीडिया वेचर्स एलएलपी ने मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि रणबीर की फिल्म की स्क्रिप्ट उनके प्रोजेक्ट रामायण पर बेस्ड है। इस प्रोजेक्ट को लेकर प्राइम फोक्स टेक्नोलॉजीज लीमिटेड से बात चल रही है। डील के पैसे भी नहीं मिले हैं। ऐसे में इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा। मेकर्स इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा