Ranbir Kapoor की 'एनिमल' देख मुरीद बने राम गोपाल वर्मा, छूना चाहते हैं संदीप रेड्डी वांगा के पैर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की मूवी 'एनिमल' रिलीज हो चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। लोगों में तो मूवी को लेकर क्रेज है ही, साथ ही बॉलीवुड सितारे भी 'एनिमल' की तारीफ में जुटे नजर आए। वहीं हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने 'एनिमल' का रिव्यू किया है। फिल्म को लेकर उनकी पोस्ट देख कहा जा सकता है कि वह खुद भी रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के मुरीद बने नजर आए। यहां तक कि राम गोपाल वर्मा ने रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के पैर छूने की भी बात कही।