बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। काफी वक्त तक एक-दूजे को डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2022 में शादी रचाई। दोनों ने खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में ही शादी की। लेकिन शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपनी आदतों को लेकर एडजस्ट करना पड़ रहा है। रणबीर कपूर ने बताया कि आलिया पहले तेज आवाज में बात करती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी ये आदत रणबीर के लिए बदल दी। वहीं रणबीर कपूर के मुंह से ये बात सुनते ही फैंस ने उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया।