बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर, यश और सई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नितेश तिवारी ने मुंबई की फिल्मसिटी में ही 'रामायण' की खातिर अयोध्या नगरी बना डाली है। खास बात तो यह है कि कलाकार भी फिल्म की शूटिंग के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आए। सेट से अरुण गोविल, शीबा चड्ढा, लारा दत्ता सहित कई सितारों का लुक भी वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। फिल्म में लारा दत्ता जहां कैकेई का रोल अदा करेंगी तो वहीं शीबा चड्ढा मंथरा के तौर पर दिखाई देंगी। वहीं अरुण गोविल 'महाभारत' में राजा दशरथ के तौर पर नजर आएंगे।