बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर ने बड़े पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने इस कदर लोगों को अपना दीवाना बनाया कि फिल्म अब तक करोड़ों रुपये छाप चुकी है। इन सबसे इतर रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। उनकी इस फिल्म में सई पल्लवी और यश भी मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 2024 में गर्मियों तक शुरू हो जाएगी। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि रणबीर कपूर दो हिस्सों में 'रामायण' की शूटिंग करेंगे। वहीं यश कुछ दिनों बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि तीनों को एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।