बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर 'एनिमल' की सफलता के बाद अब नितेश तिवारी की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म में खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए रणबीर कपूर ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आने आई हैं उनके मुताबिक नितेश तिवारी की "रामायण" में भगवान राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर वोकल, आवाज और उच्चारण करने की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में लंकापति रावण का किरदार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश प्ले करेंगे।