राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सामरोह में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है। रणबीर कपूर से पूछा गया कि आप कैस महसूस कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिला। ये हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है। एक्टर ने कहा कि काश मैं अपनी बेटी राहा को लेकर आ पाता। इसके अलावा रोहित शेट्टी ने कहा कि हमारे कैमरा मैन विक्की कौशल है। वो सभी चीजें सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि हम सबके लिए एतिहासिक पल है। जयश्री राम।