बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का नया रोमांटिक सेड सोंग 'जोहराजबीं' रिलीज हुआ है. गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और जानी ने इसके बोल लिखे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी बी प्राक की अवाज ने अपना जादू चला दिया है. गाना एक सेड और रोमांटिक कहानी को दिखाता है. फैंस को ये फ्रेश जोड़ी खूब पसंद आ रही है. गाने को देसी मेलडी ने रिलीज किया है. आप भी सुनिए रणदीप हूड्डा का ये नया गाना.