दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं Randeep Hooda, गर्लफ्रेंड संग मणिपुर की वादियों में लेंगे फेरे
बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले रणदीप हुड्डा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म से लेकर उनके गाने तक लोगों पर खूब छाप छोड़ते हैं। लेकिन हाल ही में रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। खबरों की मानें तो रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मणिपुर की खूबसूरत वादियों में सात फेरे लेंगे। इस शुभ मौके पर रणदीप हुड्डा के परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल होंगे। हालांकि इस मामले पर अभी तक रणदीप हुड्डा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। साथ ही शादी की तारीख भी सामने आनी बाकी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited