Dilijit Dosanjh की 'Ranna Ch Dhanna' में हुई Shehnaaz Gill की धांसू एंट्री?

'बिग बॉस 13' के बाद शहनाज गिल की लोकप्रियता में हर दिन इजाफा हो रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल को हाल ही में दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'रन्ना च धन्ना' मिल गई है। इस फिल्म में सोनम बाजवा भी लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म 'होसला रख' के बाद फैन्स दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के बेताब हैं। फिल्म 'रन्ना च धन्ना' को अमरजीत सिंह सरोन डायरेक्ट करने जा रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited