करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' के पहले एपिसोड में बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट आए थे। चैट शो के काउच पर बैठे हुए रणवीर-दीपिका ने कई खुलासे किए। इस दौरान रणवीर ने कुछ दिलचस्प उत्तर भी दिए। चैट पर जब 'डॉन 3' में शाहरुख खान को रिप्लेस करने के लिए रणवीर सिंह को हो रही आलोचना पर अभिनेता ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें एक चांस मिलना चाहिए। फरहान अख्तर ने कुछ महीनों पहले 'डॉन 3' का टीजर भी जारी किया था।