अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन से लीक हुई रणवीर सिंह की फोटो, अनन्या ने ब्रेकअप पर दिया ये रिएक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपने प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर चर्चा में हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स इटली पहुंचे हैं। अब इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन से रणवीर सिंह की तस्वीर लीक हो गई है। रणवीर सिंह की तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके दोस्त वीकेंड का प्लान पूछते हुए नजर आए। जिसके जवाब में अनन्या पांडे ने कहा कि 'आई लोस्ट माई सोल'। इसको आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप से जोड़कर देखा जा रहा है।