बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। कुछ ही दिनों पहले दोनों ने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग साझा की है। खुशखबरी देने वाली रात ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जामनगर पहुंचे। लेकिन एयरपोर्ट पर लोगों ने उन्हें घेर लिया। वे उन्हें बधाइयां देने के लिए एक्साइटेड दिखे। लेकिन इस भीड़ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण का ख्याल रखते दिखे। उन्होंने भीड़ से पत्नी को बचाया। वहीं अब 'योद्धा' को लेकर ये खबर आ रही है कि फिल्म में सारा अली खान का भी कैमियो है। मूवी के एक सीन को लेकर माना जा रहा है कि वह सारा अली खान हैं। हालांकि ये बात सच है या झूठ, इससे अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।