Uyi Amma -राशा थड़ानी ने पहले ही गाने में काट दिया बवाल, चेहरे के एक्सप्रेशंस देख लोग बोले आगे तक जाएगी लड़की

Uyi Amma Song Out Now: अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी की बेटी की डेब्यू फिल्म का गाना ऊई अम्मा रिलीज हो गया है। फिल्म आजाद से यह पहला गाना है जिस से एक्ट्रेस डेब्यू कर रही है। गाने में राशा ने मजेदार डांस किया है, दमदार डांस स्टेप्स के साथ वह लटकें-झटकें मार रही है। लोगों को राशा के डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन बहुत पसंद आ रहे हैं। गाने को आवाज मधुबंती बागची ने दी है इसे कोरियोग्राफ बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है। यहां देखें राशा का ये पूरा गाना