रश्मिका मंदाना जिम वर्कआउट के दौरान हुईं घायल, टली फिल्म की शूटिंग

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार रश्मिका मंदाना जिम में वर्कआउट करते समय चोटिल हो गईं। बता दें एक्ट्रेस सिकंदर के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू की तैयारी कर रही थीं और शूटिंग शुरू करने से पहले ही उन्हें चोट लग गई। एक्ट्रेस को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। जिस कारण शूटिंग कुछ समय के लिए टल गई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। सिकंदर के अलावा रश्मिका हिस्टोरिकल फिल्म छावा में नजर आएंगी।