साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी मानी जाती है। लेकिन अपनी फिल्मों से इतर विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिलेशनशिप रूमर्स के कारण भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। हैरत की बात तो यह है कि एक बार फिर से दोनों इस बात को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वहीं उनकी वायरल तस्वीर को लेकर यह तक अनुमान लग रहा है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी देखने लायक रही। बता दें कि दोनों एयरपोर्ट पर एक ही कार से उतरते नजर आए।