Raveena Tandon ने 'कर्मा कॉलिंग' में जीता फैंस का दिल, जानें कैसी है सीरीज

रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग रिलीज हो गई है। ये अमेरिकन टीवी सीरीज रिवेंज का हिंदी रीमेक है। सीरीज की कहानी इंद्रानी कोठारी यानी रवीना टंडन के इर्दगिर्द घूमती है जो कि 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हैं। सीरीज में सबको अपने कर्मों का फल मिलता है। सीरीज में रवीना के साथ वरुण सूद और नम्रता श्रेष्ठ मुख्य भूमिका में हैं। रवीना सभी पर भाड़ी पड़ती नजर आईं। एक्ट्रेस को लोगों का काम पसंद आ रहा है। इस सीरीज में 7 एपिसोड है। सीरीज काफी दमदार है जिसके हर एपिसोड में कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिलेगा।