Maamla legal hai Trailer: राहुल पांडे के निर्देशन में बनी वेबसीरीज 'मामला लीगल है' (Maamla Leagel Hai) का ट्रेलर रिलीज है। कोर्ट रूम पर बनी इस वेबसीरीज में रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल जैसे दमदार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। अब आखिरकार इसका ट्रेलर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर भी वेब सीरीज के चर्चे हो रहे हैं। मामला लीगल है 1 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।