रेखा ने खोली अपनी दिल की बात, कहा- मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा....

बॉलीवुड एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा(Rekha) ने हाल ही में एक इंटरनेशनल मैगजिन के लिए फोटोशूट कराया है। रेखा ने बेहद अलग अंदाज में ये पोज दिए। इसके साथ रेखा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की।अभिनेत्री ने। बताया कि प्यार कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो खत्म हो जाए प्यार कभी नहीं खत्म होता और मेरा प्यार तो हमेशा जिंदा रहेगा। आपको बता दें कि रेखा का नाम बिग बी अमिताभ के साथ जुड़ चुका है इसके बारे में खुद रेखा ने खुलासा किया था। फ़िल्हाल ऐक्ट्रेस के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं नहीं है उनका कहना है कि वह जब भी कोई काम शुरू करती हैं तो हमेशा यही लगता है कि वह न्यू कमर हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited