रेखा ने स्टेज पर किया मदहोश कर देने वाला डांस, लोगों ने एक पल भी नहीं झपकाई नजर

Rekha Dance: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की एक पुरानी डांस वीडियो जमकर वायरल हो रही है। रेखा अपने पुराने गाने 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। रेखा ने स्टेज पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले अपनी पलकें एक पल के लिए भी नहीं झुका पाए। इस उम्र में भी बलखाती अदाओं के साथ लटके-झटकों के साथ रेखा ने सबका दिल घायल कर दिया।