Colorful Bangle Song: Renuka Panwar के नए गाने कलरफुल बैंगल पर व्यूज की बरसात, फैंस ने बनाया सुपरहिट
Updated Jun 10, 2024, 01:49 PM IST
Renuka Panwar Colorful Bangle Song OUT: हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के नए गाने कलरफुल बैंगल ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। कलरफुल बैंगल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और वो इस पर जमकर व्यूज की बरसात कर रहे हैं। रेणुका पंवार सुपरहिट हरिवाणवी सॉन्गस देने के लिए जानी-जाती रही हैं, कलरफुल बैंगल से एक बार फिर से उन्होंने ये सिलसिला जारी रखा है। रेणुका पंवार के फैंस लगातार गाने के नीचे कमेंट करके बोल रहे हैं कि वो इस गाने पर शादियों और पार्टियों में डांस करने के लिए बेकरार हैं। वैसे आपको रेणुका पंवार का नया गाना कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।