Rinku Dhawan ने ईशा-समर्थ के ब्रेकअप पर दिया रिएक्शन, कहा “मुझे आश्चर्य नहीं है”

Rinku Dhawan on Isha-Samarth: बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी रिंकू धवन को शो में खूब पसंद किया। टेली टॉक से खास बातचीत के दौरान जब उनसे ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल के ब्रेकअप पर सवाल किया। उन्होंने बताया की उन्होंने कोई आश्चर्य नहीं है, एक समय घर पे मैंने पहले समर्थ को बता दिया था की वह उसे 6 महीने में छोड़ देगी। उन्होंने यह भी बताया की जिगना जी ने समर्थ से बातचीत भी की थी इस बारे में और वह काफी अच्छा इंसान है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited