तीसरे बच्चे पर Riteish Deshmukh ने बताया अपने दिल का हाल, Genelia के बेबी बंप का बताया सच
बॉलीवुड के चहेते कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख इन दिनों प्रेगनेंसी के रुमर्स में घिरे हुए हुए हैं. कुछ समय पहले फैंस ने जेनेलिया के बेबी बंप को स्पॉट किया था जिसके बाद खबर थी की कपल अपने तीसरे बेबी का वेलकम करने वाले हैं. लेकिन कल इन्ही खबरों पर रितेश देशमुख ने चुप्पी तोड़ी और सच बताया. रितेश ने सोशल मिडिया पर बताया कि मुझे तीन या चार बच्चें करने में कोई परेशानी नहीं , लेकिन बता दें कि जेनेलिया प्रेग्नेंट नहीं है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited