RRKPK: "ढिंढोरा बाजे रे " पर थिरकने को मजबूर कर देंगे रॉकी और रानी, धमाकेदार ट्यूनिंग के साथ लगा है गाने में तड़का

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: का लेटेस्ट ट्रैक और आइटम सोंग " ढिंढोरा बाजे रे" हाल ही में रिलीज किया गया है । इस गाने को दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। गाने में रणवीर और आलिया जबरदस्त डान्स करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही फ्रेम में जया बच्चन को रखा गया है। गाना सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये डीजे पर हिट होने के लिए तैयार है। यहां देखें रॉकी और रानी का लेटेस्ट गाना ढिंढोरा बाजे रे

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited