Oscar 2024 में झंडे गाड़ेगी RRKPK और 'द केरल स्टोरी', रोशन करेगी देश का नाम
ऑस्कर 2024 के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। जहां पहले एटली ने फिल्म 'जवान' को ऑस्कर 2024 में भेजने का प्लान बनाया था। एटली का कहना था कि वह 'जवान' को ऑस्कर 2024 में देखना चाहते हैं और इस सिलसिले में वह शाहरुख खान से भी बात करेंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि ऑस्कर 2024 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'द केरल स्टोरी' की भी एंट्री हो सकती है। ऑस्कर कमेटी के सामने कई भारतीय फिल्मों का नाम रखा गया है, जिसमें कपिल शर्मा की ज्विगाटो भी शामिल है। बता दें कि पिछली बार ऑस्कर में आरआरआर भी नॉमिनेटेट हुई थी और खास बात तो यह है कि फिल्म को खिताब से नवाजा भी गया था। वहीं इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी भारतीय फिल्म ऑस्कर में जीत का परचम लहरा सकती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited