बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अब जूम के साथ बातचीत की है। सना मकबूल संग अपने नए गाने 'काला माल' की रिलीज के बाद से ही रोहनप्रीत चर्चा में बने हुए हैं। काफी समय से नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें भी वायरल होती रही हैं। अब हाल ही में दि अपने इस इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। अब सना मकबूल और रोहनप्रीत के इस इंट्रस्टिंग इंटरव्यू पर नजर डालते हैं।