TV News: रोमित राज ने YRKKH में रोहित का किरदार निभाने को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की। बात दें की इससे पहले रोहित का किरदार शिवम खुजुरिया ने निभाया था लेकिन उन्हे रिपलेस कर दिया गया। हिबा नवाब ने झनक के सेट पर पानी पूरी पार्टी रखी, ऐसे में पूरी स्टारकास्ट गोलगप्पे का स्वाद उठाती दिख। नितिन गोस्वामी ने दीवानी के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया।