टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली इन दिनों 'अनुपमा' में नजर आ रही हैं, जहां उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन शूटिंग के दौरान रुपाली गांगुली के साथ हादसा हो गया, जिससे उनके पैर में भी चोट लग गई। रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका पैर पर पट्टी बंधी नजर आई। उनकी चोट को देख फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। बता दें कि कुछ दिनों पहले "अनुपमा' में भी अनुपमा को मौत के दरवाजे पहुंचते देखा गया था। दरअसल, मेघा ने उसपर चाकू से वार कर दिया था।