Anupamaa: स्वतंत्रता दिवस पर रुपाली गांगुली ने दिखाई देशभक्ति, बोलीं- भारत जैसा कोई देश ही नहीं...

Rupali Ganguly Talks About Importance Of Country On Independence Day: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' के जरिए लाखों लोगों का दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। रुपाली गांगुली ने अपने शो और अपने अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर रुपाली गांगुली ने अपनी देशभक्ति भी जमकर जाहिर की। उन्होंने न केवल भारत देश की तारीफ की, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों का आभार भी जताया। इसके साथ ही रुपाली गांगुली ने बॉर्डर पर मौजूद सेनाबलों का भी शुक्रिया अदा किया। हालांकि रुपाली गांगुली ने बताया कि यहां के मेडिकल सिस्टम को थोड़ा और सुधारने की जरूरत है। रुपाली ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यहां का मेडिकल सिस्टम अच्छा नहीं है, लेकिन उसे और अच्छा करने की जरूरत है। इसके साथ ही रुपाली गांगुली ने कहा कि भारत जैसा देश ही नहीं है, क्योंकि बाहर की जिंदगी बहुत अकेली है।