Rupali Ganguly on Anupamaa TRP:रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' अक्सर अपनी कहानी और स्टार कास्ट के चलते सुर्खियों में बना रहता है। कहानी में लीप आने के बाद शो में सब कुछ बदल गया है जिसको दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। ;लीप के बाद से टीआरपी लिस्ट में लगातार शो को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो दूसरे नंबर से तीसरे स्थान पर आ पहुंचा है। ऐसे में जब इस बारे में रूपाली से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा होना जरूरी है। हमेशा अच्छा अच्छा होता रहेगा लेकिन बीच में डाउनफाल भी आना चाहिए। लीप के बाद शिवम खजूरिया और अलिशा परवीन समेत कई नए कलाकारों ने शो में एंट्री मारी थी।