Rupali Ganguly की सौतेली बेटी Esha Verma फिर उड़ाई एक्ट्रेस की खिल्ली, कहा 'उसने हमें पिता से अलग'...

Rupali Ganguly Step Daughter Allegation: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। अनुपमा से घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुन अभी तक किसी को यकीन नहीं हो रहा है। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी यानी अश्विन वर्मा की बेटी ने इल्जाम लगाया है कि रूपाली ने उन्हे और उसकी मां को मारने कि धमकी दी थी। साथ ही रूपाली के कारण अश्विन और उनकी पहली पति का तलाक हुआ था। ईशा ने हाल ही में मीडिया पोर्टल से बात करते हुए बताया कि मैंने वह तस्वीर इसलिए पोस्ट की क्योंकि मैं दिखाना चाहता था कि वह मेरे पिता हैं। वह इसे स्वीकार नहीं करते, उनके अकाउंट पर केवल रूपाली और उनके बेटे के साथ उनकी तस्वीरें हैं, लेकिन कहीं भी मेरी और मेरी बहन की तस्वीर नहीं है। वे कहते हैं कि वे एक खुशहाल परिवार हैं, ऐसा लगता है जैसे हम अस्तित्व में ही नहीं हैं।