Baahubali Crown of Blood Trailer: एसएस राजामौली की फिल्म के ट्रेलर ने मचाई धूम, वायरल हुआ वीडियो

एसएस राजामौली की एनिमेटड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का लंबे समय से इंतजार चल रहा था। इसी बीच 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज में बाहुबली और भल्लालदेव की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। महिष्मति का लुक सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited