पैपराजी ने Saif Ali Khan-Kareena को दिया 'Power Couple' का टैग, एक्टर ने दिया मजाकिया रिएक्शन
सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल में से एक माने जाते हैं, जो हमेशा अपने स्टाइलिश लुक से फैन्स को इम्प्रेस करते रहते हैं। हाल ही में वे एक इवेंट में शामिल हुए और इस दौरान वे काफी अच्छे लग रहे थे। इवेंट के दौरान सैफ ने पैपराज़ी से कुछ मजेदार बातचीत की और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में सैफ जा रहे थे, पैपराज़ी ने उन्हें और करीना को पावर कपल कहते हुए कहा, “आग लगा रहे हैं”। सैफ ने जवाब दिया, “20 साल बाद बोल रहा है आग लगा रहे हैं”। उनके इस जवाब ने करीना समेत सभी को हंसा दिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited