Salaar का पहला सॉन्ग 'सूरज ही छाओं बन के' हुआ रिलीज, गाना सुन फैंस हुए इमोशनल

Salaar First Song Released: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' को लेकर क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। ऐसे में बीती रात फिल्म का पहला गाना 'सूरज ही छाओं बन के' रिलीज हो गया है। ये गाना मेनका पौडेल ने गाया और म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है। इसी के साथ गाने को बोल लोगों के दिलों को छू रहे हैं। फिल्म को प्रशांत नील ने डाइरेक्ट किया है, जिनकी पिछली फिल्म केजीएफ के दोनों भागों ने छप्परफाड़ कमाई की थी। प्रभास की ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।