बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान बीते कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान पर जान का खतरा मंडरा रहा है। लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है। वहीं अब विश्नोई समाज ने सलमान खान और सलीम खान के खिलाफ एक और कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने सलमान खान और सलीम खान का सबके सामने पुतला जलाया है। उन्होंने दोनों बाप-बेटे से माफी की भी मांग की है। बता दें कि सलीम खान ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में कहा था कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान निर्दोष हैं।