सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। सिंकदर एरियल एक्शन मूवी है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। रश्मिका और सलमान पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। दोनोंं को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सलमान और रश्मिका इस महीने की 18 तरीक से शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगादास करेंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। ये बिग बजट फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में एक्टर दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार पर्दे पर कैटरीना कैफ संग टाइगर 3 में नजर आए थे। वहीं, रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में दिखाई देंगी।