सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर 'नो एंट्री' का सीक्वल चर्चा में है। इस कॉमेडी फिल्म को आज भी देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'नो एंट्री 2' में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ ने रिप्लेस कर दिया है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक फिल्म लीड स्टारकास्ट की घोषणा अभी होना बाकी है। इतना ही नहीं जहां कुछ लोग कलाकारों से खुश हैं, वहीं कुछ खुश नहीं हैं।