टीवी की दुनिया में जल्द ही विवादित और चर्चित शो 'बिग बॉस' के नए सीजन की शुरुआत होने वाली है। 'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है, क्योंकि इस बार कई दिग्गज टीवी सितारों के नाम 'बिग बॉस 18' के लिए सामने आ चुके हैं। खास बात तो यह है कि अब बिग बॉस 18 की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। दरअसल, बिग बॉस 18 का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें शो की थीम भी जाहिर हुई। 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो को देख कहा जा सकता है कि इसकी थीम वक्त की पहेलियों से जुड़ी है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' से एक और स्टार का पत्ता कट चुका है। वह स्टार कोई औ नहीं बल्कि मदालसा शर्मा हैं, जो बीते कई दिनों से अनुपमा से गायब थीं।