Arbaaz Khan-Shurra Khan की शादी के खिलाफ था पूरा खान परिवार, नई दुल्हन के अतीत से जुड़ी है वजह

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान ने बीते साल दिसंबर में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान संग शादी रचाई। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। अरबाज खान और शुरा खान यूं तो शादी के बाद बेहद खुश नजर आते हैं। लेकिन उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि पूरा खान परिवार ही अरबाज खान और शुरा खान की शादी के खिलाफ था। उनकी बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री भी अरबाज खान और शुरा खान की शादी के लिए तैयार नहीं थीं। इसका एकमात्र कारण शुरा खान का अतीत था। बताया जाता है कि शुरा खान तलाकशुदा हैं और उनकी 8 साल की एक बेटी भी है। लेकिन बेटी की इस बात को पूरे खान परिवार से छुपाकर रखा गया था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited