25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रहेंगे सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने वाले आरिपियों को अभी हाल में गुजरात से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई लाया गया। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपियों को 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब इस दौरान पुलिस इन आरोपियों से फायरिंग केस को लेकर पूछताछ करने वाली है। आपको बता दें 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर पर कुछ लोगों ने कई राउड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।