सलमान खान आज भी सलीम खान को देते हैं अपनी मेहनत की कमाई, कैटरीना संग बॉन्डिंग पर भी तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान हाल ही में 'टाइगर 3' में नजर आए हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की थी। हालांकि 10 दिन में ही 'टाइगर 3' की कमाई धीमी पड़ चुकी है। सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान ने भी धाकड़ एंट्री मारी थी, जिसे लेकर उन्होंने अब इंटरव्यू दिया है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे देख सलमान खान भी बेहद खुश हैं। जूम संग बातचीत के दौरान सलमान खान से कैटरीना कैफ संग बॉन्डिंग के बारे में भी सवाल-जवाब किया गया। इसपर सलमान खान ने बताया कि कैटरीना कैफ बहुत ही मेहनती इंसान हैं और वक्त के साथ-साथ और भी निखरती जा रही हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने कमाए हुए सारे पैसे सलीम खान को दे देते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited