सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसने हाल ही में उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी है। अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज आया है जिसमें लिखा है कि झगड़े से निपटाने के लिए सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस मैसेज में बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हाल करने की चेतावनी सलमान की दी गई है। पुलिस जांच कर रही है और उनकी सुरक्षा को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया गया है।