सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना के बाद हर कोई हैरान है। लेकिन इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भी सलमान खान के इस केस से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान के एक आरोपी ने घर पुलिस कस्टडी में खुदखुशी करने की कोशिश की। अब इस आरोपी की मौत की खबर सामने आ रही है। अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसके बाद ये केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है।