सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मारने की धमकी मिल रही है। पिछले महीने एक्टर के घर पर 2 अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस केस में पुलिस ने बिश्नोई गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान को मारने के लिए पाकिस्तान से हथियार मंगवाया गया था। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिसमें लॉरेंश बिश्नोई, अनमोल बिष्ट, समपंत नेहर और गोल्डी बरार का नाम शामिल है। पुलिस इस मामले में इन 4 लोगों से पूछताछ कर रही है।