बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव की 'लापता लेडीस' रिलीज के लिए तैयार है। बीती रात किरण राव की 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। काजोल से लेकर सनी देओल तक 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर नजर आए। खास बात तो यह है कि मेहफिल की रौनक बढ़ाने के लिए सलमान खान भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे। उन्होंने अपने फुल स्वैग में एंट्री मारी और देखते ही देखते सारी महफिल लूट ली। इतना ही नहीं, उन्होंने आमिर खान पर जमकर प्यार भी लुटाया। बता दें कि किरण राव की 'लापता लेडीज' 1 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।