अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में नजर नहीं आएंगे Salman Khan, सामने आया सच
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को लेकर काफी बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सलमान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आएंगे। दोनों की सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हुई थी। इसके बाद से फैंस दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सलमान सिंघम अगेन में कैमियो रोल में नजर नहीं आएंगे। एक्टर के करीबी दोस्त ने इन खबरों को अफवाह बताया है। सूत्र ने कहा कि ये सब कहां से आया। ये महज अफवाह है। एक्टर चुलबुल पांडे के रोल में नहीं दिखाई देंगे। एक्टर दबंग 4 पर भी तभी काम करेंगे जब स्क्रिप्ट अच्छी होगी। वो किसी और की फिल्म में इस कैरेक्टर को क्यूं प्ले करेंगे। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं। सिकंदर अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited