बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज में अब चंद ही मिनट बाकी रह गए हैं। सलमान खान की इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग भी जोरों-शोरों पर हो रही है। अभी तक 6 लाख से भी ज्यादा टिकट भी 'टाइगर 3' की बुक हो चुकी है। लेकिन माना जा रहा है कि सलमान खान की 'टाइगर 3' को रिलीज से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, फिल्म को ओमान, कतर और कुवैत जैसे देशों में बैन कर दिया गया है। ये कदम इस्लामिक देशों और किरदारों को नकारात्मक रूप से दिखाने के लिए उठाया गया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। बता दें कि फिल्म एडवांस में ही 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।