सलमान खान ने की फैंस से घर के बाहर मुलाकात, 58वें बर्थडे का वीडिया हुआ वायरल

सलमान खान ने कल यानी 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। एक्टर ने परिवार के साथ धूमधाम से जन्मदिन सेलिब्रिट किया। भाईजान ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर की छत से फैंस को ग्रीट किया। एक्टर को देखने के लिए उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ उमर पड़ी थी। एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। एक्टर के घर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान के बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। ये साल भाईजान के लिए कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की इस साल किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।